England vs Pakistan 1st T20I: England and Pakistan's playing XI for 1st T20I | Oneindia Sports

2020-08-28 19

England and the visitors Pakistan will face each other in the first match of the three-match T20I series at Old Trafford. While the COVID-19 pandemic has hugely disturbed the world, the upcoming Friday match will be the first T20I in England in this year. Meanwhile, it will also be the second men’s T20I in the ongoing 2020 season.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 आज यानी 28 अगस्त 2020 को खेला जाएगा। इस सीरीज में पाकिस्तान की अगुआई बाबर आजम कर रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड की कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में है। मैनचेस्टर के द ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले इस मैच से कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच टी20 इंटरनेशल की वापसी होगी। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट संन्यास लेने वाले मोहम्मद आमिर गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। अनुभवी मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक बल्लेबाजी लाइन को मजबूत करते दिख सकते हैं। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

#ENGvsPAK #1stT20I #PlayingXI